" alt="" aria-hidden="true" />
ग्वालियर। ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज रेल लाइन बिछाने का काम रेलवे अप्रैल से शुरू कराएगी। इसके लिए बानमोर से जौरा के बीच किसानों की 90 फीसदी जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। बड़ी रेल लाइन बिछाने का काम छोटी रेल लाइन पर होना है इसलिए रेलवे बोर्ड जल्द ही नैरोगेज पैसेंजर ट्रेन को जौरा तक बंद करेगा। बड़ी रेल लाइन बिछाने के पहले चरण का काम रायरू स्टेशन से लेकर जौरा के बीच किया जाएगा। रेलवे ने इस सेक्शन के लिए किसानों की जितनी जमीन की मांग की थी उसमें से 90 फीसदी जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। जमीन मिलने के बाद रेलवे ने ठेकेदार को बड़ी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। ठेकेदार ने अभी तक रायरू से बानमोर के बीच मिट्टी का ट्रैक तैयार करने का काम पूरा कर लिया है। ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन प्रोजेक्ट के लिए किसानों की निजी जमीन के अधिग्रहण में तेजी लाने के मुद्दे पर चंबल आयुक्त रेनू तिवारी ने मुरैना व श्योपुर के जिलाधीशों से कहा है कि इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यहां यह बता दें कि कैलारस के 10 गांव व सबलगढ़ के 12 गांव की निजी जमीन के अधिग्रहण के लिए 100 करोड़ रुपए का मुआवजा बांटा जाना है। इसका प्रस्ताव स्थानीय अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को भेजा था लेकिन बोर्ड ने अभी 10 करोड़ रुपए की राशि ही उपलब्ध कराई है। 10 करोड़ का ड्राफ्ट रेलवे के अधिकारियों ने जिलाधीश को सौंपा है। इससे पहले रेलवे जमीन अधिग्रहण के लिए 105 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करा चुका है। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर से श्योपुर तक की नैरोगेज रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में बदला जा रहा है। इसके लिए वर्तमान में जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है। इस रेलवे लाइन में ग्वालियर से श्योपुर तक 284 किमी में गेज परिवर्तन किया जाएगा और श्योपुर से कोटा तक 96 किमी में नई रेलवे लाइन डाली जाएगी। गेज परिवर्तन के लिए भूमि अधिगृहण की प्रक्रिया चल रही है।