नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 26 मई को



भोपाल। प्रदेश में नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मध्‍य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने इन चुनावों को लेकर मतदाता-सूची और वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया है।


अक्टूबर में कराए जा सकते हैं मध्‍य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव


इस संबंध में यदि सूत्रों की मानें तो मध्‍य प्रदेश में पंचायत चुनावों के बाद अक्टूबर में निकाय चुनाव हो सकते हैं। फोटो युक्त मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन आगामी 26 मई को किया जाएगा। इसका मतलब साफ है कि जून से पहले चुनाव आयोजित नहीं होंगे और इसके बाद बारिश का सीजन शुरू हो जाएगा।


रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व मास्टर-ट्रेनर्स की नियुक्ति 24 फरवरी को


मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्ग विजय सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चुनावों के मद्देनजर रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व मास्टर-ट्रेनर्स की नियुक्ति 24 फरवरी को होगी।