मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा जुबानी हमला

ग्वालियर।  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा जुबानी हमला करते हुए उन्हें झूठा और अक्षम कहा है। साथ ही उन्होंने भाजपा प्रवक्ताओं द्वारा उन्हें आईएसआई एजेंट बताने पर मानहानी का नोटिस भेजने की बात कही।
ग्वालियर प्रवास पर आए दिग्विजय सिंह ने होटल सेंट्रल पार्क में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान यह बात कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा प्रवक्ता नरसिम्हा राव और अमित मालवीय ने मुझ पर आईएसआई का एजेंट होने का आरोप लगाया है।


उन्होंने भड़क कर आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि यदि मालवीय और राव ने एजेंट होने का जो आरोप लगाया है, तो फिर छह साल से उनकी सरकार है, इस मामले में मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया? क्योंकि वे झूठे और अक्षम हैं। मैं दोनों प्रवक्ताओं को मानहानि का नोटिस भेजूंगा।