किसानों को पीने का पानी तक नसीब नहीं ।सांवेर तहसील की सबसे बड़ी उप मंडी चंद्रावतीगंज जिसका इस समय भगवान ही मालिक है मंडी की देखभाल करने वाला कोई नहीं स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी मंडी के चारों ओर गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है वहीं शौचालय के साथ ही मंडी के अंदर धूल से भरी दिखाई दे रहे हैं उसके बाद भी यहां के अधिकारियों का इस ओर ध्यान ही नहीं है इस कारण मंडी लावारिस पड़ी है
वीओ
मंडी में नहीं पीने का पानी
सबसे बड़ी मंडी होने के बाद भी यहां पर किसानों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है इस समय मंडी के अंदर पंजीयन चल रहा है लेकिन किसानों को यहां पर पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा जबकि मंडी में बोरिंग भी है जिसमें मोटर भी डली हुई है लेकिन वह एक महीने से मोटर जली हुई पड़ी है कई बार शिकायत की गई लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया अब किसानों को पानी पीने के लिए भी भटकना पड़ रहा है साथ ही जो मंडी के अंदर झाड़ बॉए हुए हैं जो पूरी तरह पानी नहीं मिलने के कारण सूखते नजर आ रहे हैं जबकि अधिकारियों को इसकी सारी जानकारी है उसके बाद भी ध्यान नहीं दे रहे है
--------------------
लाइट भी है बंद
मंडी में प्रकाश व्यवस्था को देखते हुए मंडी के अंदर बड़े-बड़े लैंप लगाए गए हैं जो इस समय शोपीस बने पोल पर लगे दिखाई दे रहे है जब यह लैंप लगाए जा रहे थे जब मंडी सचिव को घटिया निर्माण की शिकायत भी की गई थी लेकिन सचिन ने इस और ध्यान नहीं दिया जिसके कारण आज यहां सारे लैंप भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गए जिसके कारण मंडी में रात्रि में अंधेरा पड़ा रहता है जबकि लाखों रुपए खर्च किए गए लेकिन उसके बाद भी यहां लैंप बंद पड़े हुए हैं जो घटिया किस्म के होने के कारण कुछ ही दिन यह चले और बंद हो गया