मध्यप्रदेश कांग्रेस की कलह पर बोले प्रहलाद पटेल



दमोह। मध्य प्रदेश कांग्रेस में बढ़ती कलह ने बीजेपी को सरकार को घेरने का एक बड़ा मौका दे दिया है.केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने ही अंदाज में सरकार के गिरने के संकेत दे दिए हैं. यहां उन्होंने सिंधिया और सीएम के बीच चल रहे विवाद पर कहा कि इस तरह के हालातों से प्रदेश में विकास का काम प्रभावित हो रहा है.साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बढ़ती कलह से बीजेपी को ही उम्मीद की किरण नजर आ रही है।





सोमवार की शाम कें द्रीय पर्यटन संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का लोकार्पण कर इसे जिला अस्पताल को सौंपा। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. आरके बजाज, सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी को एंबुलेंस की चाबी मंत्री श्री पटेल के द्वारा सौंपी गई और हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना कि या। आईसीडीसी के फंड से इस एंबूलेंस को जिला अस्पताल को सौंपा गया है। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, जिपं अध्यक्ष शिवचरण पटेल, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर आलोक गोस्वामी के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।