मध्यम प्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जयसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना

बालाघाट मध्य प्रदेश


मध्यम प्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जयसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना


एंकर - बालाघाट लोक स्वारस्थ  यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पेय जल जागरूकता रथ को स्थाकनीय सर्किट हाउस से मध्य‍ प्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जयसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया । इस अवसर पर कलेक्टयर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी , प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री डी. पी. मंगोरे, सहायक यंत्री डी. आर. कोरी, विकासखंड समन्वेयक तपन कुमार नाथ , रानी राजपूत , कविता चौरे,  उपस्थित थे । यह रथ जिले के दस विकासखंडों में एंव हाट बाजारों में जाकर जनता को जल जीवन मिशन की जानकारी देने के साथ ही जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा 


वॉइस ओवर - इस पेय जल रथ के द्वारा पेय जल की गुणवता व महत्वे को बताते हुए जीवन यदि सुरक्षित व स्व स्थ रख्‍ना है तो सदैव पीने में शुद्ध पेयजल का उपयोग,  जागरूक तथा जल जीवन मिशन के तहत नवीन नल, जल योजनाओं के लिए जनभागीदारी के संबंध में ग्रामीण परिवारों को जागरूक किया जावेगा ।
           ग्रामीण जनों को भविष्य  में नल जल योजना के माध्याम से प्रत्येरक घर को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध  हो सकें , जल स्त्रो तो से प्राप्त  पानी की नियमित जल गुणवता,  जांच व क्लोसरिनेशन करने , जल प्रदाय योजनाओं में जन सहभागिता सुनिश्चित करने,  ठोस व तरल अपशिष्टी पदार्थो का उचित निष्पा दन करने , जल संरक्षण व संवर्धन जल के अपव्यिय रोकने , ग्राम में स्वीच्छ  पेयजल व स्व च्‍छता का वातावरण सुनिश्चित करने,  शौचालय का उपयोग करने के उददेश्ये को रथ के माध्य्म से जागरूक किया जायेगा ।