माता-पिता का पूजन कर मनाया मातृ पितृ पूजन दिवस        

 


   माता बच्चे की प्रथम गुरु --डॉक्टर आरती गुप्ता                         दतिया। माता ही बच्चे की सबसे पहली गुरु है । माता-पिता बालक के लिए धरती पर ईश्वर स्वरूप विद्यमान हैं । सभी बच्चों को अपने अपने माता पिता और गुरु का सदैव सम्मान करना चाहिए। उक्त उद्बोधन मातृ पितृ पूजन दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डाक्टर  आरती गुप्त ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने माता-पिता का पूजन आरती आदि कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। यह क्षण उपस्थित सभी लोगों को भावुक कर देने वाला था । एक ओर जहां पूरे नगर में लोग वेलेंटाइन डे मनाने में व्यस्त थे तो वहीं संस्कारों के प्रवाहन के लिए संकल्पित सरस्वती शिशु मंदिर में भैया बहनों के द्वारा अपने माता-पिता को आमंत्रित कर उनका पूजन आदि किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य राजेश लिटौरिया ने कहा कि अभिभावकों को ऐसे अवसरों पर बच्चों के प्रोत्साहन के लिए सहयोग कर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहना चाहिए जिससे बच्चों में संस्कारों को और अधिक संबल मिल सके । कार्यक्रम का संचालन दीदी सुनीता श्रीवास्तव ने किया वहीं अतिथि स्वागत कार्यक्रम संयोजक सुरेश यादव ने किया । अतिथि परिचय आचार्य कपिल ताम्बे द्वारा किया गया । इस अवसर पर बडी  संख्या में अभिभावक एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।