लूट और अपहरण के आरोपी को पुलिस पैदल ले जा रही थी कोर्ट 


रास्ते में गाड़ी खराब हुई तो पैदल ही ले गई
सागर. सब इंजीनियर के पुत्र के अपहरण और लूट के मामले में फरार आरोपी सन्नी शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पुलिस गोपालगंज थाने े जब आरोपी को न्यायालय में पेश करने ले जा रही थी, तो रास्ते में थाने की गाड़ी खराब हो गई। जिसके बाद पुलिस आरोपी को पैदल ही न्यायालय तक ले गई। दरअसल 14 फरवरी को सन्नी शर्मा ने दमोह जिले के हटा में पदस्थ सब इंजीनियर राजेंद्र विश्वकर्मा के पुत्र का सागर से अपहरण कर लिया था।  आरोपी ने बालक का मोबाइल व दस हजार रुपए भी लूट लिए थे। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।