कुख्यात बदमाश गवाह को पीटते हुए

जबलपुर


जबलपुर में कुख्यात बदमाश द्वारा एक गवाह को पीटने और उसका पीटते हुए वीडियो बना कर सोसल मीडिया में वायरल करने का मामला सामने आया है दरअसल जबलपुर के थाना गोरखपुर में कुख्यात बदमाश लक्की अली ने पांच साल पहले एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया था जिसकी गवाही में घायल के दोस्त कैलाश कोरी का नाम था और कैलाश कोरी पर लक्की अली अपनी गवाही बदलने लगातार दबाव बना रहा था लेकिन कैलाश अपनी गवाही बदलने तैयार नही था जिस बात से नाराज होकर लक्की अली ने अपने अन्य दोस्तो के साथ पहले तो कैलाश का अपहरण किया उसके बाद सुनसान इलाके में डंडे से कैलाश के साथ बेरहमी से पिटाई की इतना ही नही आरोपी ने कैलाश की पिटाई का वीडियो भी अपने दोस्तों से बनवा लिया और उसे क्षेत्र में दशहत फैलाने के नजरिये से उस वीडियो को सोसल मीडिया में वायरल कर दिया यहां पर आपको बता दे कि आरोपी लक्की अली के खिलाफ थाना गोरखपुर में हत्या,लूट,जैसे 18 संगीन आपराधिक मामले दर्ज है इधर पिटाई से घायल दर्जी का काम करने वाला पीड़ित युवक कैलाश को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहा पर उसका इलाज जारी है तो वही इस मामले को पुलिस ने बड़ी ही गंभीरता से लिया है जो अब लक्की अली के साथ उसके अन्य दोस्तो की तलाश में जुट गई है