कोरोना का कहर

जापान के समुद्र तट पर खड़े पोत में कोरोना के चलते चौतरफा छींक और खांसी की गूंज से इसमें सवार 138 भारतीयों समेत अन्य देशों के नागरिकों की जान पर खतरा बढ़ गया है। डायमंड प्रिंसेस नामक नामक इस जहाज में दिन-प्रतिदिन संक्रमण बढ़ रहा है और अब तक 175 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 


प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार लगाने के बावजूद भारतीयों को अब तक जहाज से नहीं निकाला जा सका है। डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने केंद्र से लोगों को बचाने की मांग की है। 


उधर, ब्रिटिश यात्री सैली एबेल ने फेसबुक पर एक दिल दहलाने वाला वीडियो पोस्ट करके कहा कि कोई भी बाहर बॉलकनी में बैठकर सुन सकता है कि जहाज में हर तरफ लोगों की छींक और खांसी गूंज रही है। यार्डले वोंग ने ट्वीट किया- संक्रमण के नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है, क्या पता अगला नंबर मेरा या मेरे परिवार का ही हो