खंडवा के छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी


मामला बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय बी यू के जवाहर हॉस्टल का


सेमेस्टर में ब्रेक लगने से था तनाव में



खंडवा निवासी 21 वर्षीय अमन तंवर


खंडवा परीक्षा नजदीक आते ही  विद्यार्थियों में तनाव  नजर आने लगता है  जिसके कारण कई विद्यार्थी  गलत कदम उठा लेते हैं  ऐसा ही मामला बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के जवाहर हॉस्टल भोपाल में बुधवार सुबह फार्मेसी के छात्र ने फांसी लगा ली। पुलिस जब पहुंची तो वह जमीन पर गिरा हुआ मिला था, जबकि गमछे का फंदा पंखे में बंधा था। शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि बैक लगने से वह तनाव में था। पुलिस का मानना है कि दम घुटने के बाद वजन बढ़ने के कारण फंदा टूट गया, जिससे छात्र जमीन पर गिर गया। देर शाम उसके परिजन हॉस्टल पहुंचे और वार्डन के खिलाफ नाराजगी जताई।
मूलत: खंडवा निवासी 21 वर्षीय अमन तंवर बीयू के जवाहर हॉस्टल के कमरा नंबर 49 में रहता था। वह यहां बी-फार्मेसी छठवें सेमेस्टर की पढ़ाई करता था। टीआई शैलेंद्र शर्मा के मुताबिक बुधवार सुबह उसके कमरे का दरवाजा खुला देख एक दोस्त अंदर गया तो खुदकुशी का पता चला। इस सूचना पर कुलपति प्रो. आरजे राव, रजिस्ट्रार डॉ. बी.भारती, एचओडी डॉ. रागनी गोथलवाल, चीफ वार्डन और बागसेवनिया पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिसमें पैटर्न लॉक है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजकर परिवार को सूचना दे दी है।