कर्जमाफी से खुश नहीं, किसानों को बोनस भी दो- कांग्रेस विधायक 

 





श्योपुर। मैं कर्जमाफी से खुश नहीं हूं। जिस वचन पत्र में किसानों को गेहूं का बोनस देने का वादा किया था वह भी पूरा होना चाहिए। पिछले विस सत्र में 25 विधायक बोनस की मांग लेकर सीएम से मिले, उस समय उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब है। मैं प्रभारी मंत्री और सरकार का बाद में हूं, पहले श्योपुर की जनता का हूं। मेरा वादा है कि जून तक किसानों को बोनस मिल जाएगा। शनिवार को यह बात श्योपुर विधायक बाबू जण्डेल ने तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन में प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के सामने कही।


बायपास स्थित हैवी मशीनरी टीनशैड में आयोजित किसान सम्मेलन में 2045 किसानों का 11.03 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया। श्योपुर तहसील के इन किसानों का एक लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया गया। 30 से ज्यादा किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र बांटे गए।