कहने को हनुमान जयंति को आने के लिए अभी वक्त है .... लेकिन

जबलपुर जबलपुर मे इसे लेकर तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है। तैयारी भी कोई ऐसी वैसी नही बल्कि विश्व कीर्तिमान बनाने की। संस्कारधानी के कुछ हनुमान भक्तो ने राम भक्त हनुमान को अर्पित करने के लिए 11 हज़ार किलो वजनी बेसन का लडडू बनाने का प्रण किया है जिसकी शुरूआत केन्द्रीय जेल परिसर से हुई है।आपने अभी तक अलग अलग किस्म के लडडू खाए और देखे होंगे लेकिन 11 हज़ार किलो का विशालकाय लडडू को आपने शायद ही चखा और देखा होगा। संस्कारधानी जबलपुर मे एक ऐसा ही अनोखा प्रयास कुछ हनुमान भक्त कर रहे है। 11 हजार किलो का विशाल लडडू कैसा होगा इसका एक प्रतीकात्मक ढ़ंाचा जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल मे बनाया गया था जो अब दर्शन के लिए प्राचीन पचमठा मंदिर मे रखा गया है। खास बात ये है कि बेसन से बनने वाले मगज के लडडू को इतनी बड़ी मात्रा और आकार मे बनाने का प्रयास अब तक कभी नही हो पाया है। ये पहली दफा होगा जब पूरे भारत  मे इस प्रकार का प्रयास हो रहा हो। हनुमान जयंति इस साल 8 अप्रैल को मनाई जाने वाली है और इस लडडू को बनाने के लिए विशेष तौर पर ग्वालियर से कारीगर आऐगे जो 10 दिन पूर्व से इसकी शुरूआत करेंगे। शहर के प्राचीन पचमठा मंदिर ने हनुमान जयंति पर हर बार विशेष आयोजन होते रहे है लेकिन इस बार 11 हज़ार किलो लडडू का महाप्रसादम अपने आप मे खास है। इस महाप्रसादम को लिम्का बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड मे दर्ज कराने का  प्रयास किया जाएगा जिसके लिए टीम को भी बुलाया गया है।
संदीप कुमार.....जबलपुर