कई महीनों से नाला जाम पानी सड़कों पर लोग परेशान,कट रही है सड़क नगर पालिका की अनदेखी 


पोरसा 
शहर में अधिकांश नाले जाम पड़े हुए हैं पानी सड़कों पर चल रहा है यात्री हो रहे हैं परेशान नगर प्रशासन नहीं दे रही ध्यान जोटई रोड का नाला जाम है पानी सड़क पर चल रहा है जिससे सड़क कट रही है पीडब्ल्यूडी विभाग क्यों नहीं देख रहा नगर पालिका को नोटिस क्यों नहीं दे रहा पीडब्ल्यूडी विभाग, गंदा पानी सड़क पर चलने से जब बाहन निकलते हैं तो पानी से कपड़े खराब होते  है लोगों के कपड़े खराब होते हैं और सड़क पर गड्ढे होते जा रहे हैं सड़क पर कर गंदे पैरों से कालीमाता मंदिर जानो को मजबूर है भक्तगण कुछ दिन पूर्व नाले की सफाई के लिए जेसीबी से सफाई की सफाई न होकर खोद कर चले गए दुकानदार भाइयो को परेशानी आ रही है नगर प्रशासन नाला साफ नहीं करा रहा लोगों ने मांग की है कि नाला शीघ्र साफ किया जाए और गंदा पानी नाले में होकर जाए सड़क पर चलने वाला पानी बंद किया जाए लोगो को सुविधा मिले भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने कहा यदि शहर की नियमित सफाई नही हुई तो नगर पालिका का घेराव भी करेंगे 
 सफाई की मांग करने वालों में सोमेंद्र सिंह तोमर बबलू मुकेश शर्मा महावीर जैन संत ब्रिज किशोर दास पागल बाबा कुलदीप शर्मा विवेक गुप्ता रामबहादुर राठौर आदि है