सीहोर जिले के बुधनी तहसील पहुंचे न्यास बोर्ड के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा, जहां पत्रकारों से चर्चा में कंप्यूटर बाबा ने कहा कि नर्मदा सेना गठन करने की चल रही तैयारी हर जिले में जल्द होगा गठन .ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयानों को लेकर बोले..ज्योतिरादित्य सिंह, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ तीनो एक ही बात, कुछ भी करे मिलकर चला रहे सरकार पांच साल बाद फिर बनाएंगे सरकार।अवैध रेत खनन को लेकर बोले.15 साल का कचरा उठाने में लग रहा समय सबसे ज्यादा अवैध उत्खनन,मप्र में सबसे ज्यादा अवैध उत्खनन बुधनी विधानसभा में हुआ है। नर्मदा नदी को नुकसान अगर हुआ तो वो यही हुआ है। शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाई भतीजे और पार्टी कुछ लोगो ने मिलकर मप्र के चौपट कर दिया है। हम मप्र में घूम रहे है लोगों की आदत पड़ी है नुकसान पंहुचाने की अवैध खनन करने की हम आपके माध्यम से बताना चाहते है यह शिवराज सरकार नही कमलनाथ सरकार है रेत माफिया, भूमाफिया कोई भी माफिया हो नही रहेगाविपक्ष ने 15 साल भ्रष्टाचार के अलावा कुछ करा नही रेत बेच खाई, नदिया बेच खाई,संतो और गौ माता का सम्मान नही किया।
ज्योतिरादित्य सिंह, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ तीनो एक ही