जौरा पुलिस ने 15 हज़ार के शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।

 मुरैना- पुलिस अधीक्षक असित यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आसुतोष बागरी के निर्देशन में फरार एवं ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु सभी  अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी निर्देशन में सुजीत सिंह भदौरिया  के मार्गदर्शन में जौरा थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 6 वर्ष से फरार पांच हजार इनामी व शातिर चोर , नकबजनी के आरोप में फरारी रघुनाथ गड़रिया पुत्र खरका नि खरोन का पुरा को गिरफ्तार किया गया हैं।इसके साथ ही 3 साल से फरार 5 हज़ार का इनामी दर्शन पुत्र मुरारी बघेल नि बघेल का पुरा और 8 वर्ष से फरार शातिर चोर और नकबजनी के आरोप में 5 हजार के इनामी रामसिंह पुत्र भगवान सिंह कुशवाह नि धमकन को गिरफ्तार करने के सफलता हासिल की हैं।इनामी आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा,सउनिरी एसडी बाथम,स उनिर गुलाब सिंह,रामवीर,कन्हैया सिंह,आर विनोद,विक्रम भदौरिया,असगर,  भीकम,हरिओम जाट,भूपेंद्र,प्रदीप त्यागीमधुराज की अहम भूमिका रही।