जंगली जानवर ने युवक पर किया हमला

मुरैना-पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के जंगल में शौच करने गए युवक पर बीती रात जंगली जानवर ने हमला कर दिया।हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया।घायल जंडेल सिंह पुत्र हरिज्ञान सिंह यादव उम्र 36 नि गोल्हारी बीती रात जंगल में शौच के लिए गया हुआ था।उसी दौरान जंगली जानवर ने रास्ते में हमला कर दिया।जंडेल ने अपने बचाव के लिए आवाज लगायी तो ग्रामीण एकत्रित हो गए और ग्रामीणों ने जंगली जानवर को मार गिराया।इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं।जहां उसका उपचार चल रहा है।