मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया दिग्विजय के बीच चल रही उठापटक को कांग्रेस का सर्कस बताया था।
पीसी शर्मा ने कहा है कि सिंधिया और दिग्विजय इस सर्कस के हीरो हैं, जबकि शिवराज सिंह चौहान इस सर्कस के जोकर हैं।
उधर गुना में सिंधिया और दिग्विजय की 5 मिनट की मुलाकात पर पीसी शर्मा ने कहा कि दोनों के दिल मिले हैं। दोनों की गर्मजोशी से हुई मुलाकात से कार्यकर्ताओं में भी उत्साह बढ़ा है।