- अरिहंत विहार बिहार के पीछे सुनसान इलाके में मिला शव
- प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका पुलिस ने किया मर्ग कायम जांच शुरु। कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू अरिहंत विहार कॉलोनी से कुछ दूरी पर सुनसान इलाके में आज दोपहर 2 बजे के लगभग पुलिस को एक शव पड़े होने की सूचना मिली मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आए..... मृतक की पहचान सिमरत सिंह गुर्जर के नाम से हुई है.... घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली टीआई जयपाल इनबाती, एएसपी कन्हैया लाल बंजारा मौके पर पहुंचे.... फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की गई है..... परिवार जनों ने इस घटना को हत्या करार देते हुए मामले की उसी दिशा में जांच करने की मांग की है परिवारजनों के अनुसार मृतक कल रात 10 बजे घर से निकला था उसके बाद से घर नहीं लौटा
हत्या की आशंका -