हत्या के प्रयास में दो युवक एक महिला सहित , 24 घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*


 



दतिया कोतवाली पुलिस ने दो युवक एक महिला को हत्या के प्रयास में कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे मैं किया गिरफ्तार। कोतवाली पुलिस जगह-जगह दे रही थी दबिश मुखबिर की सूचना पर धर्मेंद्र यादव को नजयाई निवास से दूसरे आरोपी मनोज शर्मा, नेहा शर्मा पति पत्नी को धमतालपुरा निवास से गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि  कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात्रि के समय पीताम्बर पुरी कॉलोनी मैं किराए के मकान में दो किरायेदारों के बीच किराए को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़ा  इतना बढ़ गया। कि मां बेटी में आरोपियों ने गोल्डी यादव और स्वाति यादव चाकू से प्राणघातक हमला किया था। गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को जिला चिकित्सालय से झांसी रेफर कर दिया गया था। तीनों आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति   निर्देशन में एसडीओपी गीता भारद्वाज के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह दांगी ,एसआई शशि कुमार, महिला आरक्षक बैजंती, आरक्षक राजमणि, आरक्षक राहुल, आरक्षक अखिलेश यादव, आरक्षक मोहित वर्मा ,आरक्षक शिवकुमार की अहम भूमिका रही।