दतिया ग्राम जिगना में स्थिति घोड़े वाले बाबा के आश्रम में आरोपी दीपक सेन पुत्र घनश्याम सेन उम्र 42 साल निवासी न्यू गल्ला मंडी करैरा ने अपनी पत्नी नीतू सेन को घरेलू विवाद पर से जान से मारने कि नियत से लोहे कि रोड से सिर में हमला कर मरणासन्न अवस्था मे छोड़ कर मोके से फरार हो गया हो गया था । आरोपी के विरूद्ध जिगना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था । पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति के निर्देशन मेंअनुविभागीय अधिकारी बडोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जिगना रविन्द्र शर्मा व आरक्षक रविन्द्र,दिलीप,राजीव द्वारा आरोपी को कोतवाली पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया ।