गुना शहर में बिक रहा है खुलेआम गांजा पान की गुमटी पर


एंकर गुना ब्रेकिंग गुना शहर में सिटी कोतवाली के अंतर्गत शहर के मेन बस स्टैंड पर बिक रहा है खुलेआम गांजा बताया जा रहा था की लंबे समय से पान की दुकान पर बिक रहा है अभी हाल ही में कुछ टाइम पहले ही मेन बजरंगढ़ चौराहे पर किराने की दुकान में खुलेआम बिक रहा था जब भी मौके पर लाइव इंडिया की टीम ने पहुंचकर खुलासा कराया अभी-अभी शहर के मेन बस स्टैंड पर भी लाइव इंडिया की टीम ने  किया खुलासा वहीं दूसरी ओर हमारी टीम मौके पर पहुंची तो दुकानदार ने बोला सादा मिलेगा 18 सो का 100 ग्राम और केमिकल वाला मिलेगा ₹2000 का 100 ग्राम