मुरैना।मुरैना के नेशनल हाइवे स्थित श्री श्री प्रेम दास जी महाराज के घरोना मंदिर पर शनिवार को सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व मंदिर के महंत विधि-विधान पूर्वक हनुमानजी का चोला चढ़ाकर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद सामूहिक रूप से मंदिर परिसर में संगीतमयी सुंदरकांड पाठ का आयोजन पण्डित दीपक शर्मा कैलारस वाले के द्वारा वाचन किया जाएगा। मालूम हो कि घरोना सरकार पर कई सालों से अनवरत रामायण पाठ का आयोजन चल रहा है। शहर के लोगों के अलावा अन्य प्रांतों के श्रद्धालुओं में इस मंदिर के प्रति गहरी आस्था है।चरण सेवक महेश व्यास ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी शनिवार की शाम को 5 :00 बजे सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है।सभी भक्त जनों से अनुरोध है कि सुंदरकांड में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर का कष्ट करें।सहयोग करने वालों में बनवारीलाल व्यास,विनोद व्यास मुकेश,धर्मेन्द्र,जावेद,दीपू पलिया,मोनू तिवारी,सिद्ध पलिया,नितिन सरदार,आकाश,अन्नू व्यास,सोनू व्यास,विनोद व्यास,अनिल अजनोधा,सोनू सिकरवार और रोहित का काफी योगदान रहेगा।। घरोना कृपा सेवा समिति -3
घरोना मन्दिर पर शनिवार को सुंदरकांड का आयोजन