गौवंशों के हत्यारों को पकड़ने के लिए   विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

 मुरैना-मुरैना शहर दो गौवंशों की हत्या की विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता में बताया कि शहर में गौवंशों की गला काटकर हत्या कर दी गयी हैं।प्राचीन काल से ही देश का समाज गौ वंशों  को पूजता हैं।दो दिन के अंदर दो गौ वंशो की गला काटकर मारना बहुत ही निदंनीय और चिंतनीय का विषय हैं।यदि पहली घटना होने पर पुलिस अपराधियों को पकड़ लेती तो शायद दूसरी गौ माता की हत्या नही होती।विश्व हिंदू परिषद मुरैना जिले के प्रशासन से मांग करती हैं कि अगर 24 घण्टे में आरोपियों को पकड़कर गिरफ्तार नही किया गया तो समाज और संगठन के लोग बहुत बडा आंदोलन करेंगे।अगर पुलिस अपने खुफिया तंत्र से अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब नही होती हैं तो आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।जिसका प्रशासन स्वमं जिम्मेदार होगा।इसके साथ ही हमारे लोग भी आरोपी को ढूढ़ने में लगे हुए हैं जैसे ही पता चलेगा हम एसपी को बताएंगे।प्रशासन से मांग हैं कि हमारी धार्मिक आस्था पर गंभीर चोट करने वालों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।प्रेस वार्ता करने वाले  पदाधिकारी और सदस्यों में सीपी श्रीवास्तव, बालकृष्ण शर्मा,तहसील दार बैसला,योगेश पाल गुप्ता,सतेंद्र सिंह तोमर,रमाकांत मिश्र, हरीश पाठक,वेदप्रकाश, धर्मेन्द्र,संजय दीक्षित,प्रवीण वर्मा,देवेंद्र मुदगल,रुद्र देव सहित कई लोग उपस्थित थे।।              मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट।