गौरी सरोवर में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन कांवरियों की डूबने से मौत







 


 






भिंड । कांवरियों से भरी तेज रफ्तार कार गौरी सरोवर में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीनों कांवरियों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह 2:40 बजे त्रयंवकेश्वर मंदिर के सामने हुआ। प्रत्यदर्शी का कहना है तीनों लोग श्रृंगीरामपुर से कांवर भरकर लाए थे। रात में कार से परिजन उन्हें लेने के लिए आए। गौरी सरोवर किनारे त्रयंवकेश्वर मंदिर के सामने कार पार्क की गई। परिजन कार से उतर गए। इसमें कांवर भरकर आए तीनों लोग आराम करने बैठ गए।