गौड़से को पूजने वाले गाँधी को समझें और जियें इसलिए लगवाई हर कालेज में गांधी की प्रतिमा  - उच्च  शिक्षा मंत्र

गौड़से को पूजने वाले गाँधी को समझें और जियें इसलिए लगवाई हर कालेज में गांधी की प्रतिमा  - उच्च  शिक्षा मंत्र


भिण्ड के आलमपुर में शासकीय महाविद्यालय का लोकार्पण करने के लिए आज उच्च शिक्षा एवं खेल एवं युवक कल्याण मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे । श्री पटवारी ने महाविद्यालय में लगाई गई गांधीजी की प्रतिमा की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर दिए और महाविद्यालय के प्राचार्य और जनभागीदारी के अध्यक्ष को जमकर लताड़ लगाई।  साथ ही में दूसरी प्रतिमा लगाने और इस मामले की जांच के भी निर्देश कलेक्टर को दिए। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री के साथ सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह, विधायक कुणाल चौधरी, विधायक घनश्याम सिंह, कांग्रेस के युवा नेता अनिरुद्ध सिंह व राहुल सिंह भदौरिया सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश के हर महाविद्यालय में गांधी जी की प्रतिमा लगवाई है इसके पीछे हमारी सोच है कि लोग गांधी जी को जाने और पहचाने और समझ सके कि नाथूराम गोडसे कौन था और उसने क्यों गांधी जी की हत्या की थी। उन्होंने भाजपा नेताओं का नाम लिए बगैर कहा कि आजकल लोग नाथूराम गोडसे  को भी पूजने लगे हैं । मंत्री श्री पटवारी ने देश के उत्थान के लिए शिक्षा के महत्व पर भी जोर दिया। मंत्री ने यहां कार्यक्रम में आए छात्र-छात्राओं से भी खूब संवाद किया। इसके बाद लहार में आयोजित अंतर राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन अवसर पर भी मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।


*छात्राओं ने की मंत्री से शिकायत बोली नहीं मिली किताबें*
आलमपुर में नवनिर्मित कॉलेज भवन के लोकार्पण समारोह में जब उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने छात्राओं से सीधी बात की तो कुछ छात्राओं ने कॉलेज से किताबें नहीं मिल पाने की शिकायत की जिस पर मंत्री ने कॉलेज प्राचार्य की जमकर खिंचाई की इसके अलावा छात्र छात्राओं ने कॉलेज नियमित रूप से नहीं खोलने और स्टाफ के समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत भी की इस बीच एक छात्रा ने यह भी कहा कि शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी पढ़ाई लिखाई के प्रति सजग होना और सुधारना होगा उन्हें भी कॉलेज नियमित पहुंचना होगा।


*सामान्य प्रशासन मंत्री बोले कॉलेज के प्राचार्य नहीं मानते मेरी बात*
लहार के विधायक और सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह आलमपुर कॉलेज के प्राचार्य के सामने नतमस्तक से दिखाई दिए उन्होंने सरेआम मंच से कहा कि यह कैसे प्राचार्य हैं जिनको मैंने लाख समझाने की कोशिश की इनको सुधारने की लाख प्रयास किए लेकिन यह सुधरने का नाम नहीं लेते हैं इन्हें या तो यहां से हटा दिया जाए या फिर मंत्री जी इन्हें अपने साथ भोपाल ले जाए।