सुनील यादव नहीं है कांग्रेस के कार्यकर्ता जो दुकान का किराया नहीं भर पा है वही आरोप लगा रहे हैं
शहर कांग्रेस अध्यक्ष और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सहित कांग्रेस जन ने थाने पहुंचकर टीआई को दिया ज्ञापन
कमलनाथ सरकार अतिक्रमण के खिलाफ है गांधी भवन में भी जो अतिक्रमण है उसे जल्दी ही हटाएंगे
खंडवा शहर सहित ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आज खंडवा सिटी कोतवाली पहुंचकर पूर्व पार्षद रहे सुनील यादव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई लगातार सुनील यादव द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसके लिए कांग्रेस कोर्ट में भी मानहानि का दावा करेंगे साथी ही आज शहर में जो अतिक्रमण मुहिम चल रही है वह कमलनाथ सरकार पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना चाहती है इसी के तहत क्यों ना कांग्रेस अपने घर से गांधी भवन से ही इसकी शुरुआत कर रही है लेकिन कुछ लोग अतिक्रमण के नाम पर जो कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं वह गलत है इसी को लेकर आज समस्त कांग्रेस ज्ञापन देकर अतिक्रमण को हटाने के लिए साथ ही जो कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिए पहुंचे हैं ओंकार पटेल पिता सुखचंद पटेल उम्र 60 साल जिला कांग्रेस अध्यक्ष निवासी गोरगला तह . खंडवा जिला खंडवा , 2 . इंदल सिंग पिता सुरजसिंग पवार उम्र 46 शाहर कांग्रेस अध्यक्ष निवासी इंदौर नाका खंडवा के व्दारा एक लेख सुदा आवेदन पत्र तथा समाचार पत्रो की कटिंग तथा एक पेनड्राइव पेश किया है आवेदन पत्र के अवलोकन से प्रथम दृष्टिया अपराध धारा 294 , 341 , 500 भादवि का पाया जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया आवेदन नकल हस्वजेल है - प्रति , श्रीमान थाना प्रभारी महोदय , सिटी कोतवाली खंडवा 1 . ओंकार पटेल पिता सुखचंद पटेल उम्र 60 साल जिला कांग्रेस अध्यक्ष निवासी गोरगला तह . खंडवा जिला खंडवा , 2 . इंदल सिंग पिता सुरजसिंग पवार उम्र 46 शाहर कांग्रेस अध्यक्ष निवासी इंदौर नाका खंडवा . . . . आवेदकगण विरूध्द 1 . सुनिल यादव पिता इन्द्रजीत यादव उम्र 55 वर्ष निवासी गणेश तलाई खंडवा . . . . . अनावेदक आवेदन पत्र वास्ते अनावेदक के विरूध्द सदोष अवरोध कर विधि विरूध्द जमाव के सदस्य होकर लोक शांति भंग करने के आशय से मानहानिकारक मित्था आरोप गाली गलोच करने एवं जान से मारने की धमकी लगाने के संबंधि प्राथमिकी दर्ज करने बाबत 1 . यह कि मध्यप्रदेश के ययशवीय श्री मुख्य मंत्री श्री कमलनाथ व्दारा पूरे प्रदेश मै चलाई जा रही अतिक्रमण मुहीम के तहत नगरपालिक के कर्मचारी खंडवा व्दारा कल दिनांक 15 . 2 . 2020 को दोपहर मे गांधी भवन के आस पास एवं गाधीभवन के बाउडरी के अंदर नगरपालिका के व्दारा अतिक्रमण हटाने हेतु अतिक्रमण दल के साथ अतिक्रमण करने वाली दुकाने को हटाने को आऐ तो सुनील यादव के व्दारा अतिक्रमण दस्ते को कार्य करने से रोका गया और वहा - पर खडे हुऐ . गांधीभवन के ट्रस्टी और ग्रामणी कांग्रेस के अध्यक्ष ओंकार पटेल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदुल सिंग पवार को सुनिल यादव के व्दारा असलील गालीया बकी गई जो सुनने मे बुरी लगी और अतिक्रमण दस्ते को अपना कार्य करने से भी रोका गया है । सुनिल यादव के व्दारा शासकीय कार्य मे बाधा भी उत्पन्न की गई है साथ विधि विरूध्द जमा करके लोक शांति भंग करने का कार्य किया गया है और साथ ही संदोष अवरोध कारीत करने का कार्य किया है एवं ओकार पटेल इंदलसिंग पवार को जान से मरने की धमकी देते हुऐ नंगी नंगी मां बहन की गालीया दी है साथ ही अतिक्रमण दस्ते को कार्य करने से रोका गया है । अतः श्रीमान से निवेदन है कि अनावेदक सुनिल यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की कृपा करे । किस प्रकार का ज्ञापन आज सिटी कोतवाली पुलिस में थाना प्रभारी को दिया गया