एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा 4 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध रेत परिवहन करते पकडे

शीलकुमार यादव कोलारस - बदरवास - कोलारस के अनुविभागीय क्षेत्र रन्नौद में बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी आशीष तिवारी द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर रहे 2 ट्रेक्टर टॉली पकडे साथ ही बदरवास तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा ने भी 2 अवैध रेत उत्खन्न कर रहे ट्रेक्टर टॉली पकडे।  एक ट्रैक्टर ग्राम विजरोनी से और दूसरा ट्रैक्टर बदरवास जाते हुए पकडा और एस.डी.एम. आशीष तिवारी ने रन्नौद से 2 ट्रैक्टर जप्त किये। एस.डी.एम. एवं तहसीलदार की संयुक्त कार्यवाही में 4 ट्रैक्टर जप्त किये जिसमे 2 ट्रैक्टर रन्नौद क्षेत्र में पकड कर थाना रन्नौद में रखे और 2 ट्रैक्टर बदरवास थाने में सुपुर्द कर दिए। तहसीलदार की अवैध खनन बाले से झडप हुई जिसमें खनन माफिया ने ट्रैक्टर भागाने का प्रयास किया। जिसमें तहसीलदार दिव्यदर्शन शर्मा ने गाड़ी आगे लगाकर बदरवास पुलिस बल बुलाकर ट्रैक्टर जप्त किया। दल ने ग्रामीणों की सहायता से सभी 2 ट्रेक्टर मय ट्रॉली जप्त कर थाना बदरवास को सुपुर्द किये। एस.डी.एम. आशीष तिवारी के निर्देश पर चलाई जा रही अबैध रेत खनन माफिया पर कार्यवाही पर बदरवास तहसीलदार दिव्यदर्शन शर्मा लगातार ताबडतोड कार्यवाही कर रहे है। और खनन माफियाओं में वह कहर बनकर उभरे हैं। इसी बीच बुधवार को एस.डी.एम. आशीष तिवारी द्वारा रंन्नौद में अवैध रेत खनन के 2 ट्रेक्टर ट्रॉली और तहसीलदार बदरवास दिव्य दर्शन शर्मा द्वारा बदरवास में 2 ट्रेक्टर ट्रॉली पकडे गए। एक ट्रेक्टर पकडे ने के दौरान आखाई के माफिया से तहसीलदार की जमकर बहस हुई वो गुंडागर्दी पर उतर आया। तहसीलदार ने अपना शासकीय वाहन रास्ते मे रोक कर उसे नही भागने दिया और थाना बदरवास से पुलिस बल बुलवाकर ट्रेक्टर ट्रॉली थाना बदरवास को सुपुर्द किया।