एमसीएक्स कारोबारियों के यहाँ छापामार कार्यवाही

हाई कोर्ट स्थित सूर्या टावर के पास वर्धमान कंस्ट्रक्शन के मालिक  बृजेंद्र श्रीवास्तव जोकि एमसीएक्स कारोबारी भी हैं हार्दिक डिसटीब्यूटर के मालिक रितेश गुप्ता उर्फ मोनू डबरा के यहां आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई एमसीएक्स कारोबारियों के यहां रात भर करवाई चली दोनों के खातों में ट्रांजैक्शन की लंबी जांच चल रही है जिसमें करोड़ों के हेरा फेरी मिल सकती हैं !सूत्रों के अनुसार बुधवार को भी कार्रवाई जारी रहेगी इन्होंने कई फार्मो के नाम से कंस्ट्रक्शन कंपनियों का   रजिस्ट्रेशन करा रखा है !इन्होंने मेरी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बिल्डिंग बनाने की  फार्म खड़ी की है यह दोनों इस फार्म के डायरेक्टर हैं!