एडीजी राजाबाबू सिंह को आईजी बंगले पर पहुंचकर महंत नृत्यगोपालदास ने दिया आर्शीवाद 

 





ग्वालियर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के अध्यक्ष बनने महंत नृत्य गोपालदास सुबह एडीजी राजाबाबू सिंह के बंगले पहुंचे। जहां पर एडीजी राजाबाबू सिंह ने आरती उतारकर और शॉल श्रीफल अर्पित कर आर्शीवाद लिया। इस मौके पर महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज ने एडीजी राजाबाबू सिंह से बांदा में बनाई एक हजार गाय की गौशालाी की जानकारी ली। एडीजी राजाबाबू सिंह ने बताया कि मेरे बंगले पर दो गाय है जो लगभग 11 लीटर दूध प्रतिदिन देती हैं यह सुनकर महंत जी खुशी जाहिर की।