दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

कोलारस-बदरवास- घटना कोलारस केअनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत वाले बदरवास के क्षेत्र के ग्राम मदनपुर की है। जहां फरियादी ने थाना बदरवास आकर सूचना दी कि गुरूवार को दिनांक 13 फरवरी को ग्राम मदनपुर थाना बदरवास की रहने वाली नाबालिग आदिवासी लडक़ी अपनी मां से नाराज होकर रेलवे स्टेशन बदरवास पर आ गई थी। जिसे एक अज्ञात व्यक्ति ने  बहला-फुसलाकर एक खेत में ले जाकर दुषकर्म किया फरियादी की सूचना पर थाना बदरवास में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 14/20 धारा 376,506 भादवि एवं 3/4 पोक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी की तलाश शुरू की गई। जानकारी के अनुसार नाबालिग बच्ची उस दुष्कर्मी का केवल हुलिया बता पाई थी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कवर के निर्देशन में एवं एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास मनीष शर्मा के नेतृत्व में थाना बदरवास पुलिस टीम ने मेहनत कर दुष्कर्मी के संबंध में पता लगाया, दुष्कर्मी के संबंध में जानकारी मिली कि उक्त घटना कस्बा बदरवास में ही रहने वाले खबरी उर्फ संतोष मेहतर ने घटित की है। जो घटना दिनांक 13 फरवरी से ही फरार है । जिसके बारे में किया गया कि वह किन्नरो के साथ ढोलक बजाकर ट्रेनों में बीना भोपाल के बीच में मांगने के बारे में पता चला जिस पर बदरवास पुलिस ने कार्यवाही करते हुये। उसकी जानकारी प्राप्त की और बीना आर.पी.एफ. की मदद से आरोपी को दबोचकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बदरवास निरी. मनीष कुमार शर्मा, उनि. पी.एस.परमार,उनि. बी.एल. कुशवाह उनि. एस.बी. शर्मा सहायक उपनिरीक्षक सत्येंद्र एवं आरक्षक महेश, सुनील, अनित राजू, रमेश एवं आर.पी.एफ. बीना प्रभारी विपिन कुमार एवं आर.पी.एफ. आरक्षक देव कुमार लल्लन शर्मा का विशेष योगदान रहा।