डबरा शहर के बालाजी कॉन्पलेक्स में स्थित संस्कार क्लीनिक डॉक्टर संजय अमुलानी के यहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां बरामद जबकि डॉक्टर संजय अमुलानी के पास होम्योपैथिक का लाइसेंस है जोकि कई वर्षों से क्लीनिक चला रहा था भोपाल से आये स्टेट लाइसेंस अथॉरिटी ड्रग्स विभाग के अधिकारी मनमोहन मोला सारिया ने बताया कि इस क्लीनिक पर जो अंग्रेजी दवाइयां पाई गई है उन दवाइयों का बिल भी नहीं है और काफी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां पाई गई हैं जबकि इस क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन होम्योपैथिक का है यह कार्रवाई मनमोहन मोला सारिया स्टेट लाइसेंस अथॉरिटी भोपाल ,ग्वालियर के ड्रग इंस्पेक्टर दिलीप अग्रवाल, अजय ठाकुर के द्वारा कार्यवाही की गई
बाइट- मनमोहन मोला सारिया स्टेट लाइसेंस अथॉरिटी ड्रग इंस्पेक्टर भोपाल