दो करोड़ एक लाख 30 हजार रुपये ले जाते दो लोग पकड़े

पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दो करोड़ एक लाख 30 हजार रुपये ले जाते दो लोग पकड़े
ग्वालियर।
 एएसपी क्राइम पंकज पांडे ने बताया कि दो व्यक्ति शिप्ट डिजायर में दिल्ली से झाँसी  की ओर जा रहे थे मोहनपुर के पास कार क्रमांक mp07cd3228 में सवार थे पकड़े गए कार की तलाशी लेने पर 2 करोड़ 1 लाख रुपये बरामद किए हैं, आरोपियों के नाम ब्रजनन्दन सोनी,पुत्र नन्दलाल सोनी,राजेश एरचिया पुत्र बाबूराम बताए गए हैं।