डिंडोरी ज़िले के शहपुरा बटोंधा सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार की मनमानी चरम पर  


  सड़क बनाने के नाम पर हरेभरे फलदार ओर वनऔषधि पेड़ो का कत्लेआम


  बिना अनुमति के ब्लास्टिंग कर निकाला जा रहा है पत्थर, पहाड़ियों को खोद कर निकाली गई मुरुम


 सरकार को हो रहा करोड़ो का नुकशान, ठेकेदार को माफिया दमन दल का कोई डर नही, मूक दर्शक बने जिम्मेदार


 एंकर-डिण्डोरी जिले के शहपुरा  विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गरत शहपुरा से बटोधा सड़क निर्माण ठेकेदार की मनमानी चरम पर है सड़क बनाने के नाम पर सेकड़ो हरेभरे फलदार,ओर वन औषधि के पेड़ काट दिए गए तो वही शहपुरा के पौड़ी ग्राम में  बगैर अनुमति क्रेशर संचालित किया जा रहा जिसके लिए अवैध ब्लास्टिंग कर खनिज पत्थर निकाला जा रहा है साथ ही अनेक जगह मुरुम निकालने के लिए पहाडियों को खोद डाला तो कही खाई बना दी। 



लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के द्वारा शहपुरा से बटौधा  तक सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस दौरान ठेकेदार ने सारे नियम कानून को ताक में रख सड़क निर्माण के बीच हरे भरे फलदार ओर वन ओषधि के बड़े बड़े पेड़ो को बिना अनुमति काट दिया जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को है लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही सड़क निर्माण ठेकेदार के ऊपर नही की जा रही।साथ ही अवैध ब्लास्टिंग करने के लिए मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है । इस अवैध कार्य की जानकारी राजस्व विभाग और  खनिज विभाग के साथ साथ पुलिस विभाग को होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई जिसके कारण सड़क निर्माण ठेकेदार के द्वारा बेख़ौप होकर कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। ठेकेदार और अधिकारियों में साठ गाठ के कारण सरकार को करोड़ो का राजस्व की हानि हो रही।


 जिले में माफिया दमन दल तो बना है लेकिन जिले के शहपुरा में माफिया दमन दल महज दिखावा बन के रह गया, जिसके कारण खनिज माफियो के हौसले बुलंद ह