दिग्विजय सिंह ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- राम मंदिर के लिए घोषित ट्रस्ट के सदस्यों पर बाबरी मस्जिद तोड़ने का अपराध  

 






भोपाल। कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी के जरिए दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी से कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए हाल में बनाए गए ट्रस्ट को भंग कर पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हाराव के कार्यकाल में बनाए गए रामालय ट्रस्ट से करवाया जाए।


दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार के बनाए ट्रस्ट को धार्मिक ट्रस्ट के बजाए राजनैतिक ट्रस्ट बताया है। चिट्ठी में ट्रस्ट के सदस्यों को आरएसएस,विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी जैसी संस्थाओं से जुड़ा होना बताया है।