*भिण्डI* पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के निर्देशन में थानाप्रभारी देहात शैलेन्द्र सिंह कुशवाह एव उप निरीक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह व उनकी पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर से बाइक चोरी करने की नियत से देहात थाना क्षेत्र में घूम रहे तीन आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ में गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने आदा दर्जन गाड़ी भी बरामद की है देहात थाना में पदस्त उप निरीक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह को मुखविर की सूचना मिली कि तीन व्यक्ति बाइक चोरी की फिराक में देहात थाना क्षेत्र में आए हुए है, मुखविर की सूचना की तस्दीक करने के लिए थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ में मुखविर द्वारा बताए गए संभावित स्थानों पर पहुंचे और उक्त आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा पकड़े गए आरोपियों में इंद्रवीर गुर्जर निवासी उत्तरप्रदेश जैतपुर 3 चोरी की बाइक बरामद की है, वहीं दूसरे आरोपी मागे उर्फ ऋषि पुरवंशी निवासी अटेर एव इनका बाइक चोरी में साथ दे रहे राम मोहन पुरवंशी से 3 बाइक बरामद की हैI उक्त तीनो आरोपियों को पकड़ने में थानाप्रभारी देहात शैलेन्द्र सिंह कुशवाह की अहम भूमििका रही।
देहात थानाप्रभारी ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार,बाइक चोरों से आदा दर्जन मोटरसाइकिल बरामद*