दादा गुरूदेव के 687 वां स्वर्गारोहण दिवस के उपलक्ष्य में बही भक्तिरस की गंगा







कास्टया परिवार ने आयोजित किया भजन संध्या और दादा गुरूदेव की बड़ी पूजा का कार्यक्रम
शिवपुरी। परमपूज्य दादा गुरूदेव श्री जिन कुशल सूरिजी महाराज के 687वें स्वर्गारोहण दिवस के उपलक्ष्य में और स्वण् श्री घीसूलाल जी.श्रीमति लीला बाईए श्री प्रकाशचंद्र एवं श्री संकेश कास्टया की स्मृति में कास्टया परिवार ने पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक और भक्तिरस से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें इंदौर से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक मोहित बौथरा और इंदौर से पधारी कुण् लिवांशी सुराना ने सुमधुर भजन गायन कर उपस्थित धर्मप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया और श्वेताम्बर पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में भक्तिरस की गंगा बहा दी।