छेड़छाड़ करना अयाश आर आई को पड़ा महंगा

 


महिला सूबेदार से छेड़छाड़ का मामला


आधी रात को पहुंचकर चाय बनाने को कहने और छेड़छाड़ के आरोप में आर आई राहुल देवरिया को किया सस्पेंड


पूर्व में महिला नव आरक्षक को से आर  आई ने की थी छेड़छाड़ शिकायत पहुंची थी उस समय की तत्कालीन एसपी रूचि वर्धन मिश्र के पास



शराब पीकर करता था पुलिस लाइन में हंगामा


 



खंडवा. पुलिस लाइन में शनिवार देर रात महिला अधिकारी के घर पहुंचकर आरआई द्वारा हंगामा और छेड़छाड़ करने का मामला उजागर हुआ है। महिला अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरआइ राहुल देवलिया के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत में आरआइ राहुल देवलिया पर आरोप लगा है कि वह रात करीब 1.30 बजे पुलिस लाइन स्थित महिला पुलिस अधिकारी के निवास पर पहुंचे। दरवाजा खटखटाकर खुलवाया और छेड़छाड़ की। इस दौरान उन्होंने गालीगलौज कर हंगामा भी किया। हंगामा होते देख आसपास के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पीडि़त महिला अधिकारी ने तुरंत घटनाक्रम की सूचना एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह को दी। मामले की खबर मिलते ही एएसपी, कोतवाली टीआइ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत कराया। इधर, मामले में पीडि़त महिला अधिकारी ने आरआइ के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरआइ देवलिया के खिलाफ धारा 354, 354 (a), 456 का प्रकरण दर्ज किया है।


आरआइ निलंबित, एएसपी को सौंपी जांच
रविवार को एसपी डॉ. सिंह ने घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं मामले में आरोप और शिकायत के आधार पर आरआइ राहुल देवलिया को निलंबित कर दिया। वहीं आरआई का प्रभार यातायात डीएसपी बीपी सलोकी को सौंपा है। मामले की जांच एएसपी सीमा अलावा को सौंपी गई है।


वर्जन...
महिला अधिकारी ने आरआइ पर गालीगलौज करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर आरआइ पर धारा 354 के तहत छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं आरआइ को निलंबित किया है। मामले के हर पहलू की जांच कराई जा रही है।