छावनी कैंट के पास ओरिएंटल बैंक की अमूल्य दस्तावेजो को बैंक कर्मचारी तथा बैंक गार्ड के द्वारा जलाया जा रहा था जिसमें उनसे पूछा गया कि यह दस्तावेज क्यों जलाए जा रहे हैं तो बताया गया आप कौन होते हो पूछने वाले हमारे पास ऊपर से परमिशन लिखे थे जिस द्वारा मैं बैंक के दस्तावेज जला रहा हूं रोके जाने पर। गार्ड द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई और पुलिस की धमकी देने लगा जिसमें बैंक कर्मचारियों से पूछा गया तो कह रहे थे हमारे पास ऊपर से परमिशन है या 10 साल पुराना रिकॉर्ड है जिसको हम लोग जला रहे हैं। हमारे पास 10 साल पुराना रिकॉर्ड जलाने के लिए ऊपर से आरो परमिशन है। आज दिनांक 17,2,2020 को दिन सोमवार ओबीसी बैंक के अमूल दस्तावेजो को ओरिएंटल बैंक के ही सामने जलाया जा रहा है वहीं पर एनसीसी ऑफिस तथा छावनी कैंट बोर्ड ऑफिस भी है इन को देखते हुए कोई प्रकार की कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं
छावनी कैंट के पास ओरिएंटल बैंक की अमूल्य दस्तावेजो को बैंक कर्मचारी जलाते हुए