मुरैना-चम्बल काॅलोनी मिडिल स्कूल का अवलोकन करते समय विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि मिडिल स्कूल का उन्नयन कर इसे माॅडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा। जिसमें प्रायवेट विद्यालयों की तर्ज पर विद्यार्थियों को शिक्षा अध्ययन के रूप में प्राप्त होगी। इसके लिये स्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा जायेगा। अगर जरूरत पड़ी तो मैं विधायक निधि से भी सहयोग करूंगा। मिडिल स्कूल चम्बल काॅलोनी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि मिडिल स्कूल को माॅडल स्कूल के रूप में विकसित करने के साथ-साथ प्रायमरी आधुनिक तरीके से तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मिडिल स्कूल में बाउण्ड्रीबाॅल, मनरेगा एवं कन्र्वेजेस से तैयार कराई जायेगी। जिसमें बच्चों के लिये फर्नीचर आधुनिक तौर पर रहेगा, फर्नीचर में स्टूल के साथ ही छोटे-छोटे बच्चों की टेबलें भी कम्वायन्ड रहेंगी। इस अवसर पर कक्षा 7वीं में 38 बच्चों में से मात्र 15 बच्चे उपस्थित मिले। कलेक्टर ने छात्र संख्या कम होने पर नाराजगी व्यक्त की।
चम्बल कोलोनी मिडिल स्कूल को माॅडल स्कूल के रूप में होगा विकसित