एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की गई यूनानी चिकित्सा पद्धति की बीयूएमएस परीक्षा के रिजल्ट लीक होने के मामले में यूनिवर्सिटी के उपकुलसचिव और परीक्षा प्रभारी अजय मिश्रा को पद से हटा दिया गया है।
मामले की जांच में दोषी पाए जाने पर कुलपति डॉ टीएन दुबे ने उपकुलसचिव अजय मिश्रा को अपने कार्यालय में अटैच कर दिया है। इधर उपकुलसचिव अजय मिश्रा पर कानूनी कार्यवाई करने और उन्हें बर्खास्त करने की मांग पर एनएसयूआई ने आज जमकर विरोध जताया। एनएसयूआई ने मेडिकल यूनिवर्सिटी का घेराव कर दिया और उपकुलसचिव पर कार्यवाई की मांग की।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर विश्वविद्यालय उपकुलसचिव पर कार्यवाई नहीं करता है, तो वो रोज़ विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे। इधर कुलपति डॉ टीएन दुबे ने जांच पूरी होने के बाद आगे कार्यवाई की बात की है।