बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मुरैना के  खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन।।   

   मुरैना-ग्वालियर में रविवार को आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें टॉप 5 खिलाड़ियों में से टॉप 4 मुरैना के खिलाड़ियों ने अपना वर्चस्व दिखाया। यह राशि कुल 2 लाख रुपए की थी ।जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव अभिषेक तोमर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उज्जैन के विकास को टाइटल दिया गया है ।बॉडी बिल्डिंग के कोच नमित सक्सेना के नेतृत्व में चार खिलाड़ियों ने अपनी वेट कैटेगरी में टॉप 5 में स्थान प्राप्त किया। जिसमें 65 किलो भार वर्ग में यूनुस खान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, 70 किलो भार वर्ग में शुभ दंडोतिया ने तीसरा स्थान ,60 किलो भार वर्ग में अजय शर्मा ने चौथा स्थान और 70 किलो भार वर्ग में सुनील गुर्जर ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही सुधांशु वर्मा ने भी प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी प्राप्त की। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में होने वाले आयोजन में करीब 200 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया ।जिसमें मुरैना के 4 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर नाम रोशन किया।