भोपाल स्टेशन रैंप हादसा मामले में सीनियर सेक्शन इंजीनियर निलंबित 





भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए रैंप हादसे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) वर्क्स बीके मिश्रा को निलंबित कर दिया है। बाकी जिम्मेदारों पर जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नए सिरे से फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का ऑडिट कराया जा रहा है। इसमें खामी मिलने पर उसे कंडम घोषित करके नया एफओबी बनाया जाएगा।





इसकी ऑडिट रिपोर्ट और उसके आधार पर एक्शन प्लान जबलपुर रेलवे जोन के जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने मांगा है। हादसा गुरुवार सुबह 9.04 बजे हुआ था। जीएम शुक्रवार सुबह स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने घ्ाटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने घायलों से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की। इसी बीच एसएसई वर्क्स को निलंबित कर दिया है।