भोपाल। अहमदाबाद पहुंचे अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जबरदस्त स्वागत हो रहा है लेकिन राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में गैस पीड़ित संगठनों के बैनर तले गैस पीड़ित विरोध भी कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करने के लिए गैस पीड़ितों ने उनका पुतला बनाया है और उसे झाड़ू से पीटा गया। वहीं डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में नारे भी लगाए।
असल में इन गैस पीड़ितों का आरोप है कि भोपाल में 2 व 3 दिसंबर 1984 की रात जो गैस त्रासदी हुई थी, उसके लिए जिम्मेदार यूनियन कार्बाईड और उसकी मालिक कंपनी डाउ केमिकल को ट्रंप सरकार संरक्षण दे रही है। भोपाल के गैस पीड़ितों को पिछले 35 साल में उनका हक नहीं मिला है। ये गैस पीड़ित भोपाल ग्रुप फॉर इंफॉर्मेशन एंड एक्शन संगठन की तरफ से इकबाल मैदान में जुटे हैं।