भूसा क्रय करने वाले व्यक्ति को भूसा की राशि गौशाला खाते के माध्यम से भुगतान करायें
देवरी गौशाला के लिये फरवरी, मार्च माह के लिये राशि जारी करने के दिये निर्देश

February 17, 2020 • दिनेश जैन (सम्पादक)

















देवरी गौशाला के लिये फरवरी, मार्च माह के लिये राशि जारी करने के दिये निर्देश
-
मुरैना 

 




 

    कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने डिप्टी डायरेक्टर बैटनरी श्री सुरेश शर्मा को निर्देश दिये कि देवरी गौशाला के लिये प्रति गाय 15 रूपये भूसा और 5 रूपये दाना के मान से 20 रूपये के आधार पर कुल गौवंश के आधार पर राशि अनुमानित 7 लाख रूपये जारी करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने नगर निगम कमिश्नर को स्पष्ट रूप से कड़े निर्देश दिये है कि इस प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं है, भूसा क्रय करने वाले व्यक्ति को भूसा की राशि गौशाला खाते के माध्यम से भुगतान करायें या सीधे भुगतान भूसा एजेन्सी को करें।