भारत में लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक टूथब्रश, जानें खासियत और कीमत,














चीनी टेक कंपनी Xiaomi पिछले कुछ समय से भारत में अपने स्मार्ट होम इकोसिस्टम के प्रॉडक्ट्स भारत में लॉन्च कर रही है.  कंपनी ने भारत में Mi Electric Toothbrush T300 लॉन्च कर दिया है.  इसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है. Xiaomi ने इसे Mi Crowdfunding के तहत पेश किया है. यानी अगर कंपनी को 1000 टूथब्रश के लिए फंडिंग मिलती है तो ही आप इसे खरीद पाएंगे. इसके लिए डिलिवरी 10 मार्च से शुरू होगी  Xiaomi ने दावा किया है कि Mi Electric Toothbrush T300 की बैटरी  बैअकप 25 दिन का होगाइसे वॉइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और ये IPX7 वॉटर रेजिस्टेंट है.  कंपनी ने कहा है कि इसमें दिया गया प्लास्टिक ब्रश हेड को स्टोर करने में आसानी होगी.