बीजेपी विधायक से ठगी करने वाला

बीजेपी विधायक से ठगी की कोशिश, राज्यपाल बनकर आरोपी ने मांगे 7 लाख






सागर। बीजेपी विधायक से ठगी की कोशिश करने की खबर है, आरोपी ने राज्यपाल बनकर विधायक से 7 लाख रूपए की मांग की थी।


नरयावली बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया से ठगी करने की कोशिश की गई है, फिलहाल विधायक ने इसकी सूचना राज्यपाल के सचिव को भी दी है, वहीं पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई है