बीजेपी विधायक पर विधवा महिला के साथ रेप का आरोप,शिकायत के बाद FIR दर्ज।


उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक बार फिर झटका लगा है। भदोही में महिला से रेप के मामले में बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सिर्फ विधायक ही नहीं। बल्कि उनके भतीजों और बेटों पर भी एफआईआर दर्ज हुई है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है. एक विधवा महिला ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी" alt="" aria-hidden="true" />


इस मामले में विधायक और उनके परिवार के 6 लोगों पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. वाराणसी की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान भदोही के एक होटल में उसके साथ रेप किया गया ।


वाराणसी की रहने वाली विधवा महिला ने कुछ दिनों पहले पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की थी। कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे संदीप त्रिपाठी ने उसको मुंबई से भदोही बुलाया और भदोही के एक होटल में कई दिन तक उसको रखा. होटल में बीजेपी विधायक ने उसके साथ रेप किया. उसके बाद विधायक के भतीजों और बेटों ने भी रेप किया.