बन्दूक की नोंक पर‌ आलू ठेकेदार से ढाई लाख रुपए की लूट,बदमाश फरार।


मुरैना-बागचीनी थाना क्षेत्र के बांसी की पुलिया के पास हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने एक आलू  व्यापारी  से मारपीट कर ढाइ लाख रुपए  लूटकर फरार हो गये।
सूत्रों के अनुसार महेन्द्र त्यागी नि सैंया‌ जिला आगरा उप्र ने मुंगावली गांव में आलू का ठेका लिया था ।जिसका भुगतान करने के बाद ढाई लाख रु लेकर मुंगावली से शाम 7:45 पर घर की तरफ निकल कर जा रहा था ।तभी बांसी की पुलिया के दो मोटर साइकिल पर अज्ञात हथियार बंद बदमाशों ने त्यागी की मोटर साइकिल रोक कर मारपीट की और बन्दुक की नोक पर ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।महेन्द्र त्यागी ने‌ थाना बागचीनी को सूचित किया ।पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश भागने में सफल हो गए।।