बैटरी फैक्ट्री का बॉयलर फटकर स्क्रैप गोदाम में गिरने से भीषण आग







 


 






इंदौर. बाणगंगा क्षेत्र में शनिवार सुबह दो फैक्ट्रियों में आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बैटरी बनाने की फैक्ट्री का बॉयलर फटकर गिरने से स्क्रैप फैक्ट्री धू-धूकर जल उठी। समय रहते दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने पानी की बौछारें कर उसे बुझा दिया। यदि आग बढ़ती को यहां रखे सिलेंडरों के कारण सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र दहल जाता। प्रारंभिक तौर पर शॉट सर्किट से आग लगने की जानकारी मिली रही है।